Xiaomi के इस सस्ते फोन को पहली सेल में मिला शानदार रिस्पॉन्स,अब इस दिन खरीद सकते हैं आप

Redmi Note 9 में पावरफुल बैटरी है.
फोन को पहली सेल में मिले बेहतरीन रिस्पॉन्स को लेकर रेडमी इंडिया ने लोगों का शुक्रिया कहा और सेल की अगली तारीख भी बताई…
कंपनी के इस ट्वीट में बताया गया है कि फोन की अगली सेल 30 जुलाई को 12 बजे दोपहर को अमेज़न और Mi पर शुरू होगी. जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी नोट 9 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये, 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है.
Redmi Note 9 के फीचर्सनए फोन रेडमी नोट 9 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी+ डॉट डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2340×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है. डिस्प्ले का अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन स्प्लैश फ्री नैनो कोटिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है.
We’re thrilled with the fantastic response to the first-ever #RedmiNote9 sale today! Your love is truly #NoteWorthy! ♥️
Next sale is on 30th July at 12 noon on https://t.co/cwYEXdVQIo, @amazonIN & Retail Outlets. Get notified here: https://t.co/vTWfSaUxfe pic.twitter.com/WKm4DArbEd
— Redmi India – #RedmiNote9 is Here! (@RedmiIndia) July 24, 2020
कैमरे की बात करें तो फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें 48 मेगापिक्सल के मेन AI कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- सिर्फ इतनी कीमत में लॉन्च हुआ Vivo का नया 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें बाकी खासियत
सेल्फी के लिए रेडमी नोट 9 के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा मौजूद है. पावर के लिए फोन में 5,020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. जानकारी के मुताबिक फोन के रिटेल बॉक्स में ग्राहकों को 22.5W का चार्जर मिलेगा.