VIDEO: सावन के अंतिम सोमवार पर बाबा महाकाल को बांधी गई राखी, 11 हजार लड्डओं का लगा भोग

बाबा महाकाल की झांकी सजाते पुजारी.
सावन के अंतिम सोमवार पर महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में आज सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती की गई. इस दौरान पंडित और पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया.
खास बात यह है कि आज रक्षाबंधन का पर्व होने के चलते भस्म आरती में बाबा महाकाल को राखी बांधी गई. मान्यता है कि हिंदू रीति से बनाए जाने वाले त्यौहार सबसे पहले बाबा महाकाल के आंगन में ही सेलिब्रेट किए जाते हैं. ऐसे में आज रक्षा बंधन होने के चलते पुजारी परिवार की महिलाओं ने भगवान महाकाल को भस्म आरती में राखी बांधी. मान्यता है कि श्रावण माह में शिव आराधना करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.
#WATCH ‘Bhasma aarti’ performed in the early morning hours at Ujjain’s Mahakaleshwar Temple on the last Monday of ‘sawan’ month and #RakshaBandhan, today. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/hfngvFFTUK
— ANI (@ANI) August 3, 2020
वैसे तो प्रति वर्ष सावन माह की भस्म आरती में 2,000 से अधिक भक्त शामिल होते हैं, परंतु इस बार कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालुओं के शामिल होने पर पूरी तरह प्रतिबंध है. आम श्रद्धालु केवल बाबा महाकाल के दूर से ही दर्शन ही कर सकेंगे. दर्शन के लिए सुबह 5:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक का समय तय किया गया है. इस दौरान केवल वही भक्त दर्शन कर सकेंगे जिन्होंने पूर्व में दर्शन के लिए बुकिंग करा रखी है. और जो केवल मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं. महाकाल मंदिर समिति ने सावन माह में प्रतिदिन 10000 भक्तों को दर्शन कराने का प्रबंध किया है.
Madhya Pradesh: Prayers offered at Mahakaleshwar temple in Ujjain on last Monday of ‘sawan’ month and #RakshaBandhan, today. pic.twitter.com/YntoQGnstA
— ANI (@ANI) August 3, 2020
सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है
बता दें कि सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. इस महीने में महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. देश भर के शिवालयों और भगवान शंकर के मंदिरों में बड़ी तादाद में श्रद्धालु आते हैं. हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ रही है. सोशल डिस्टेंसिंग के कारण ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. सिर्फ पुजारी ही मंदिर में पूजा अर्चना कर पा रहे हैं. आम भक्त भी दर्शन कर सकें, इसे देखते हुए इसे लाइव भी किया जा रहा है.