उज्जैन न्यूज़टॉप न्यूज़देशपर्यटनसामाजिक
वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 204 दिन बाद एक बार फिर से चलेगी
वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से चलेगी 204 दिन बाद फिर से उज्जैन जुड़ेगा पुरी और वलसाड़ से

यह ट्रेन लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से बंद की गई थी। यह ट्रेन उज्जैन को पुरी और वलसाड़ से सीधे जोड़ती थी।
पुरी जाने वाले यात्रियों के लिए यह एक अच्छी ट्रेन होती है। छत्तीसगढ़ का भी उज्जैन से यह ट्रेन सीधे संपर्क कराती हैं। अब एक बार फिर से यह ट्रेन शुरू होने से यहां के लोगों को राहत मिलेंगी।