US का आरोप- सेन फ़्रांसिस्को के चीनी वाणिज्य दूतावास में छुपी है जासूस-भगोड़ा वैज्ञानिक

अमेरिका का कहना है कि वीज़ा फ़र्जीवाड़े मामले में संदिग्ध और सेना से अपने सम्बन्ध छिपाने वाली एक चीनी वैज्ञानिक भाग कर सेन फ़्रांसिस्को स्थित चीन के वाणिज्य दूतावास में आ गई हैं बुधवार को ट्रंप प्रशासन ने ह्यूस्टन में मौजूद चीनी वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दिया था. अमरीकी प्रशासन ने इस पर बौद्धिक संपदा चुराने का आरोप लगाया था. चीन ने अपने वैज्ञानिकों और वाणिज्य दूतावास के ख़िलाफ़ अमेरिका के इस कदम की आलोचना की है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने ट्रंप प्रशासन पर चीनी वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं पर हमले और उनके उत्पीड़न के लिए बहाने बनाने का आरोप लगाया है. ह्यूस्टन स्थित चीन के वाणिज्य दूतावास बंद कराने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने दो अन्य चीनी मिशन बंद कराने की धमकी भी दी है.
Justice Department charges visiting Stanford researcher for lying about ties to #Chinese military
Song Chen lied on visa forms about her affiliation with the #PLA
She evaded arrest by staying at China’s consulate in San Francisco. Her pic in PLA uniformhttps://t.co/mqJ7J4o1PT pic.twitter.com/3Pl0d9o9rI
— Indo-Pacific News (@IndoPac_Info) July 23, 2020
चीनी दूतावास पर क्या आरोप हैं?
FBI ने सेन फ़्रांसिस्को की एक केंद्रीय अदालत में कहा है कि अभियुक्त जुआन तांग कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी में जीव विज्ञान की शोधकर्ता थीं. अदालत में पेश किए गए काग़जात के अनुसार उन्होंने एफ़बीआई एजेंट्स के साथ पिछले महीने हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने चीनी सेना के साथ काम नहीं किया है. हालांकि एक जांच में जुआन तांग की कुछ ऐसी तस्वीरें मिलीं जिनमें वो चीनी सेना की यूनिफ़ॉर्म में नज़र आ रही हैं. अभियोजन पक्ष का कहना है कि उनके घर की तलाशी लेने पर चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) से उनके सम्बन्धों के अन्य सबूत भी मिले हैं.
對症下藥 – Chinese consulate in San Francisco harboring fugitive, FBI says – the CPC continues to shirk it’s Vienna Convention duties. Time to give notice to close the SF consulate. #AdaptTheRemedyToTheDisease #china https://t.co/N1rdvQ1Asp
— 🇺🇸Kyle Bass🇺🇸 (@Jkylebass) July 23, 2020
न्याय विभाग के आरोपों के मुताबिक, तांग जुआन ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, दाविस में काम करने के लिए पिछले साल वीजा आवेदन में सैन्य जुड़ाव के तथ्यों को छिपाया था. जांच अधिकारियों को तांग की कुछ तस्वीरें मिलीं जिसमें वह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी सिविलयन कैडर की वर्दी पहने हुए थी. चीन की कुछ खबरों में सेना से उसके जुड़ाव की भी पुष्टि हुई. पिछले महीने दर्ज करायी गयी शिकायत के मुताबिक, एफबीआई ने पिछले महीने तांग से पूछताछ की तो उसने इनकार किया कि वह सेना में रह चुकी है. उसने वर्दी वाली तस्वीरों से भी अनभिज्ञता प्रकट की. बाद में जब उसके घर की तलाशी ली गयी तो सेना से जुड़ाव के कुछ और प्रमाण मिले. शिकायत में उसके खिलाफ वीजा धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं.
VIDEO: 🇨🇳 China continues to hit back at the US government’s order to close its #Houston consulate, labelling Washington’s allegations of wrongdoing as “malicious slander”. Beijing has vowed to retaliate but has yet to detail what action it will take. pic.twitter.com/A2OH1U6XXe
— AFP news agency (@AFP) July 23, 2020
चीन के और वाणिज्य दूतावासों को बंद किया जा सकता है: ट्रंप
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में चीन के और राजनयिक मिशनों को बंद करने की संभावना से इनकार नहीं किया. उनका यह बयान तब आया है जब कुछ घंटे पहले वाशिंगटन ने ‘अमेरिका की बौद्धिक संपदा और निजी सूचना की रक्षा’ करने के लिए ह्यूस्टन में बीजिंग के वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दिया. ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार चीन की आक्रामक गतिविधियों को लेकर दोनों देशों के बीच बढ़ते विवाद के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. बीजिंग की आक्रामक गतिविधियों के कारण वाशिंगटन को कड़े कदम उठाने पड़े जिनमें ह्यूस्टन में वाणिज्य दूतावास को बंद करना शामिल हैं. अमेरिका में चीन के पांच वाणिज्य दूतावासों में से दो को बंद करने से तनाव बढ़ गया है.
अमेरिका ने यह कदम तब उठाया है जब न्याय विभाग ने कहा कि चीन की सरकार के साथ काम कर रहे हैकरों ने कोरोना वायरस के टीकों का विकास कर रही कंपनियों को निशाना बनाया और करोड़ों डॉलर की बौद्धिक संपदा और दुनियाभर में कंपनियों की व्यापार संबंधी खुफिया जानकारियां चुराई. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जहां तक और दूतावासों को बंद करने का सवाल है तो यह हमेशा संभव है.’ उन्होंने ह्यूस्टन में चीन के वाणिज्य दूतावास में आग लगने की खबरों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘आपने देखा क्या चल रहा है. हमें लगा कि हमने जिसे बंद किया था वहां आग लगी है और हर किसी ने कहा कि आग लगी है, आग लगी. मुझे लगता है कि वे दस्तावेज जला रहे थे.’