उज्जैन न्यूज़प्रशासनिकमध्य प्रदेश
थानाप्रभारी अब थाने की कुर्सी पर नहीं फील्ड में नजर आएंगे – एसपी ने जारी किया आदेश
थानाप्रभारी अब थाने की कुर्सी पर नहीं फील्ड में नजर आएंगे। एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए यह आदेश जारी किया है।

एसपी ने असामाजिक तत्वों के जमघट स्थान कलाली, बीयर बार
, अहातों पर खास तौर पर
निगाह रखने का आदेश दिया है। इसी के तहत इन जगहों की खास तौर पर चेकिंग की जा
रही है।