Samsung ले आया धमाकेदार ऑफर! ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलेगा 20,000 रुपये तक का फायदा

सैमसंग ने पेश किया जबदस्त ऑफर
Samsung अपने ऑनलाइन मार्कट को बढ़ाने के लिए कई शानदार ऑफर की पेशकश कर रहा है. जहां ग्राहकों को मिलेगा 20 हजार रुपए तक का फायदा.
सैमसंग शॉप पर 20000 रुपये का फायदा-
सैमसंग ऐप अपने यूजर के लिए अगस्त 2020 से 20000 रुपये का फायदा प्रोग्राम शुरू कर रहा है. जिसमें कस्टमर को 20 हजार रुपये तक का फायदा मिलेगा. इस ऑफर के तहत यूजर को 20000 रुपये मूल्य के 10 शापिंग वाउचर अनलॉक करने को मिलेंगे. इस ऑफर के तहत हर कैटिगरी के प्रोडक्ट लिए 2000 रुपये के अलग अलग वाउचर शामिल हैं. जिसमें स्मार्टफ़ोन, टेलीविज़न, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ट्रू वायरलेस ऑडियो, एक्सेसरीज़ जैसे प्रॉडक्ट हैं. ये वाउचर 365 दिन के लिए वैलिड हैं.
Samsung Referral प्रोग्राम-इस ऑफर के तहत पहले से सैमसंग डिवाइस यूज करने वाले यूजर को किसी अन्य ग्राहकों (अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों) को प्रॉडक्ट्स रेफर करने होंगे. इससे उन्हें सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी करने पर 8% तक का डिस्काउंट मिलेगा. यह लाभ कस्टमर Samsung.com वाउचर के रूप में प्राप्त करेंगे. सैमसंग रेफरल प्रोग्राम 15 से ज्यादा प्रोडक्ट पर लागू होता है. जिसमें स्मार्टफोन, टैबलेट और वियरेबल्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : कैसे काम करेगा WhatsApp का ये नया फीचर, एक साथ 4 फोन में चलेगा अकाउंट
Samsung Student प्रोग्राम-
इस ऑनलाइन सेंट्रिक प्लेटफॉर्म को खासकर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. इस प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट वैल्यू एडेड सर्विस जैसे कॉम्पलिमेंट्री इंश्योरेंस, आसान एक्सचेंज और EMI ऑप्शन से खरीद सकेंगे. इस वाउचर पर स्टूडेंट मामूली पेमेंट करके फोन को खरीद पाएंगे. छात्र अपने आधिकारिक कॉलेज ईमेल आईडी के माध्यम से या एक अधिकृत छात्र क्रेडेंशियल्स वेरीफाईड एजेंसी के माध्यम से ऑनलाइन स्टोरफ्रंट का उपयोग कर सकते हैं.