Samsung का शानदार ऑफर! TV के साथ फ्री में मिल रहा है 78 हज़ार वाला Galaxy S20+, पाएं कैशबैक भी

Samsung Galaxy S20+ को फ्री में घर लाने का मौका मिल रहा है.
सैमसंग की सेल खासतौर पर टीवी, फ्रिज, स्मार्ट ओवेन, वॉशिंग मशीन और एयर कंडिशनर के लिए पेश की गई है, जिसमें फ्री में फोन मिल रहा है…
खास बात ये है कि इस सेल में कंपनी अपनी QLED 8K TVs के साथ 77,999 रुपये वाला सैमसंग गैलेक्सी S20+ फ्री में दे रही है. इतना ही नहीं ग्राहकों को इसपर 10 साल की नो स्क्रीन बर्न इन वॉरंटी और 3 साल के लिए कुछ QLED TVs की पैनल वॉरंटी दी जा रही है.
1 महीने का Zee5 सब्सक्रिप्शन फ्री
सैमसंग SmartTVs पर ग्राहकों को 9 हज़ार रुपये का कैशबैक और 990 रुपये की EMI मिल रही हैं. इसमें 43 इंच और उसके ऊपर के मॉडल वाली TV पर एक EMI की छूट भी है. सैमसंग के कुछ TV पर ग्राहकों को एक महीने का Zee5 सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है, और 30% की छूट पर इसके प्रीमियम सब्सक्रिप्श का ऑफर भी दिया जा रहा है.(ये भी पढ़ें- Realme के इस 4 कैमरे वाले फोन पर आज पाएं भारी डिस्काउंट, मिलेगी 5000mAh की बैटरी)

सैमसंग का ऑफर 31 अगस्त तक के लिए रखा गया है. (Photo: Samsung India)
फ्रिज के साथ 37,999 रुपये वाला फोन फ्री
अगर आप फ्रिज लेने की सोच रहे हैं तो सैमसंग अपने SpaceMax Family Hub फ्रिज के साथ 37,999 रुपये वाला सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 lite फ्री में दे रहा है. इसके अलावा सैमसंग फ्रिज और वॉशिंग मशीन की खरीद पर ग्राहकों को 15% का कैशबैक और EMI ऑप्शन मिलेगा.
कंपनी के My Samsung My EMI ऑफर के तहत यूजर अपने पसंदीदा सामान को अपने बजट के मुताबिक तय किए गए डाउन पेमेंट और EMI पर खरीद सकते हैं. EMI की अधिकतम सीमा 36 महीने है.
दूसरी तरफ बात करें AC की तो सैमसंग इसपर 990 रुपये की EMI ऑप्शन दे रहा है, साथ ही Samsung Wind-Free Air Conditioner पर 15% का कैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा इसपर 5 साल की कंडेंसर और PCB कंट्रोलर वॉरंटी मिल रही है.