सीएसपी पहुंची मौके पर..मृतक है अज्ञात..चाकू घोंप कर हत्या कर दी
घटनास्थल पर तुरंत पता चलते ही सीएसपी पल्लवी शुक्ला थाना प्रभारी रमेश चंद सोलंकी व रविंद्र कटारे सब इंस्पेक्टर सचिंद्र पाल सिंह सेंधव रघु कुकड़े प्रधान आरक्षक बसंत कुमार आरक्षक राजेश आरक्षक रंजीत सैनिक आनंदीलाल सोलंकी सहित संपूर्ण बल के साथ टीम पहुंची मामले की जांच प्रारंभ कर दी।