MP Board 12th Result 2020: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, mpresults.nic.in पर करें चेक

एमपी बोर्ड की दसवीं का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है.
MP Board Class 12 Results: मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा के एग्जाम में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in के साथ ही NEWS18 पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं.
MP Board MPBSE 12th Result 2020 Live Updates: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं बोर्ड के रिजल्ट सोमवार दोपहर को जारी कर दिये गए. इस साल 68.81 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस बार भी 12वीं के रिजल्ट में बेटियों ने ही बाजी मारी. यहां तक कि आर्ट स्ट्रीम में तो शीर्ष पांचों स्थान लड़कियों के नाम रहे. साइंस स्ट्रीम में दो लड़कियों रिंकू और प्रिया ने टॉप किया. ओवरआल टॉपर भी यही दोनों रहे. इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं क्लास के एग्जाम में करीब 8.50 लाख छात्र—छात्राओं ने हिस्सा लिया था. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. एमपी बोर्ड 12वीं के परिणाम छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
एमपी बोर्ड की परीक्षा में राज्य के मंदसौर जिले के एक स्कूल के परीक्षार्थियों ने टॉप-10 में स्थान बनाया है. मंदसौर (Mandsaur) की इस टॉपर्स-फैक्ट्री यानी स्कूल का नाम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है. बोर्ड की परीक्षा में इस स्कूल की प्रिया शंभूलाल ने गणित समूह में 500 में से 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं सुश्री रिंकू ने भी 495 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा हरीश कारपेंटर ने 491 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है.
MP Board MPBSE 12th रिजल्ट जानने के लिए यहां करें क्लिक आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में इस साल 277750 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. वहीं, 161544 छात्र सेकेंड डिविजन में पास हुए हैं. इसके अलावा 14704 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास घोषित किए गए हैं. एमपी बोर्ड की परीक्षा में इस साल पास होने वाले लड़कों का प्रतिशत 64.66 फीसदी रहा है. वहीं लड़कियों ने इस मामले में बाजी मारी है. 12वीं की परीक्षा में इस साल 73.40 प्रतिशत लड़कियों ने पास होकर लड़कों को पछाड़ा है.
मध्य प्रदेश 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2 से 31 मार्च तक होने वाली थी. हालांकि, कोरोवायरस के कारण MPBSE को 20 मार्च से 31 मार्च के बीच होने वाली कुछ परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा. बाद में, बोर्ड ने 9 से 16 जून तक लंबित परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया.
कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी किए गए थे. दसवीं में कुल 62.84 फीसदी छात्र पास हुए. ये परिणाम पिछले साल की अपेक्षा थोड़ा बेहतर रहा. साल 2019 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 61.32 प्रतिशत विद्यार्थी ही सफल हुए थे.