MP में सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, राम मंदिर निर्माण में इस नेता ने दिया आर्थिक सहयोग

कांग्रेस के इस दान को लेकर बीजेपी कटाक्ष कर रही है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि कांग्रेस राम के सहारे अपने पुराने पाप धोना चाह रही है. इसलिए अब राम मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग राशि भिजवा रही है.
आयोध्या में आज होने जा रहे राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के लिए जैसे ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 11 किलो की चांदी ईटें अयोधया भेजवाई, वैसे ही कांग्रेस नेताओं में भी दान देने का सिलसिला शुरू हो गया. कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने 1 लाख 1 हजार रुपए मंदिर निर्माण के लिए अपनी सहयोग राशि भेजवाई है. उन्होंने कहा कि 1986 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही राम मंदिर का ताला खुलवाया था. इनके मुताबिक, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तो साफ कर दिया है कि राजीव गांधी यदि जिंदा रहते तो राम मंदिर कब का बन गया होता. उन्होंने कहा कि देश में राम राज्य की स्थापना के लिए राजीव गांधी ने उस समय आयोध्या से यात्रा निकाली थी. ऐसे में कांग्रेस मंदिर निर्माण में भी पीछे नहीं रहने वाली है. जिस तरह राम सेतु निर्माण में नन्ही गिलहरियों ने अपने श्रद्धा भाव से योगदान दिया था उसी तरह वे भी छोटा ही सही लेकिन अपना पूरे मन से सहयोग दे रहे हैं.
एमपी में उपचुनाव की सियासत
वहीं, कांग्रेस के इस दान को लेकर बीजेपी कटाक्ष कर रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस राम के सहारे अपने पुराने पाप धोना चाह रही है. इसलिए अब राम मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग राशि भिजवा रही है. साथ उन्होंने कहा कि उनके नेता खुशी मनाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ तक कर रहे हैं, जिससे उपचुनाव से पहले जनता में उनकी पार्टी की सकारात्मक छवि जाए. राम मंदिर का मुद्दा भले ही बीजेपी का रहा हो, लेकिन अब कांग्रेस उसे छोड़ने की बजाय इस भुनाने में लग गई है, क्योंकि राज्य में 27 सीटों पर उपचुनाव है और वो एक बड़े वोट बैंक को अपने पाले में करने के लिए हिंदुत्व की राह पर चल पड़ी है. वो इसमें बीजेपी से पीछे नहीं रहना चाहती है. इसलिए वो बढ़- चढ़कर राम मंदिर के निर्माण के उत्सव में शामिल होने की कवायद में लगी हुई है.