Money Heist: पांचवे सीजन के साथ खत्म हो रहा है नेटफ्लिक्स का पॉपुलर शो, जल्द होगा रिलीज

मनी हाइस्ट का आखिरी सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. (photo credit: twitter/@netflix)
नेटफ्लिक्स ने खुलासा किया है कि प्लेटफॉर्म की सबसे सफल स्पेनिश भाषा की सीरीज ‘मनी हाइस्ट (Money Heist)’ की कहानी का अंत पांचवें सीजन के साथ हो जाएगा.
हालांकि, नेटफ्लिक्स ने इसकी रिलीज डेट की सूचना अभी नहीं दी है. पांचवे सीजन के आने के साथ ही नेटफ्लिक्स ने खुलासा किया है कि प्लेटफॉर्म की सबसे सफल स्पेनिश भाषा की सीरीज ‘मनी हाइस्ट (Money Heist)’ की कहानी का अंत भी इसी सीजन के साथ हो जाएगा. नेटफ्लिक्स ने यह खबर अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. इस पोस्ट में लिखा गया है, “हाइस्ट का अंत हो रहा है.”
THE HEIST COMES TO AN ENDPART 5. pic.twitter.com/QOgJgzsqff
— Netflix (@netflix) July 31, 2020
स्पेन, डेनमार्क और पुर्तगाल में जल्द ही इस सीरीज के आखिरी सीजन की शूटिंग शुरू हो जाएगी. जिसमें मिगेल एंजेल सिल्वेस्टर और पैट्रिक क्रियादो जैसे कलाकार नजर आएंगे. बता दें ‘मनी हाइस्ट’ को ‘ला कसा दे पापेल (La Casa de Papel)’ नाम से भी जाना जाता है. यह शो हमेशा ही अपने नए ट्विस्ट एंड टर्न्स और सस्पेंस से दर्शकों को एंटरटेन करने और बांध कर रखने में कामयाब रहा है. ऐसे में अब जब सीरीज के अंत की घोषणा हो चुकी है तो बेशक दर्शकों को इससे दुख पहुंचेगा.