Eng vs WI 3rd Test Day 4 : बारिश की वजह धुला चौथा दिन, नहीं डली एक भी गेंद

Eng vs WI 3rd Test Day 4: Rain was washed out due to fourth day, no ball was dropped
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ओल्डर ट्रैफर्ड में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मैच का चौथा दिन बारिश की भेट चढ़ा। पहले दो सत्र बारिश की वजह से बर्बाद होने के बाद अंपायरों ने बारिश के कहर को देखते हुए दिन का खेल बिना गेंद डले समाप्त करने का फैसला किया।
दिन की शुरुआत से ही बारिश हो रही थी जिसके कारण दोनों सत्रों में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। पहले भोजनकाल का पूरा सत्र पानी के कारण धुल गया।
दूसरे सत्र में बारिश रुकी लेकिन खेलने लायक स्थिति न होने के कारण खेल शुरू नहीं हो सका है और इसी कारण दूसरे सत्र का समय पूरा होता देख अंपायरों ने चायकाल की घोषणा कर दी।
इस मैच में अभी तक इंग्लैंड का पलड़ा भारी लग रहा है। इंग्लैंड ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी दो विकेट के नुकसान पर 226 रनों पर घोषित करते हुए विंडीज को 399 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे और विंडीज को उसकी पहली पारी में महज 197 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। जिसके कारण वह दूसरी पारी में 172 रनों की बढ़त के साथ उतरी था।
विंडीज ने तीसरे दिन लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया था। उसकी शुरुआत खराब रही थी और उसने दिन का खेल खत्म होने तक अपने दो विकेट 10 रनों पर ही खो दिए थे।
क्रैग ब्रैथवेट दो और शाई होप चार रन बनाकर नाबाद लौटे थे। चौथे दिन इन दोनों को ही पारी को आगे बढ़ाना है।