उज्जैन कोरोना न्यूज़उज्जैन न्यूज़मध्य प्रदेशसामाजिक
कोरोना संक्रमितो का हाल अब जाने फोन पर
माधवनगर, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, अमलतास मेडिकल कॉलेज एव चरक भवन में उपचार के लिए भर्ती कोरोना मरीजों की खैर-खबर अब परिजन आसानी से ले सकेंगे। इसके लिए जल्दी ही मोबाइल नंबर जारी किए जाएंगे। इन नंबरों पर फोन लगाने पर अटेंडर परिजनों को मरीज की हालत की जानकारी देंगे। यह सुविधा सुबह 10 से शाम 5 के बीच ही उपलब्ध होगी।
कलेक्टर आशीष सिंह ने शहरी क्षेत्र की रेपिड रिस्पांस टीम से चर्चा में इस आशय के निर्देश जारी किए। कोरोना पॉजीटिव मरीजों की देखरेख के लिए गठित टीम से कलेक्टर ने काम को और बेहतर करने के सुझाव भी मांगे।
होम क्वारेंटाइन कोरोना पॉजीटिव की जानकारी उनके पड़ोस के पांच-पांच घरों को देने के आदेश भी कलेक्टर ने दिए, ताकि क्वारेंटाइन मरीज की जानकारी कोविड टीम को आसानी से मिल जाए। ऐसा करने के पीछे कलेक्टर की मंशा है कि इससे यह पता लगाने में आसानी रहेगी कि कोरोना संक्रमित क्वारेंटाइन का उल्लघंन तो नहीं कर रहा।