CM शिवराज की जान को ‘खतरा’ बताने वाले डॉक्टर पर FIR, जानें पूरी कहानी

कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की जान को खतरा बताते हुए कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाने वाले डॉक्टर राजन सिंह पर भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) ने एफआईआर दर्ज कराई है.
भोपाल क्राइम ब्रांच ने दर्ज कराया केस
इस मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने डॉक्टर राजन पर मुख्यमंत्री के खिलाफ मिथ्या तथ्य और भ्रामक जानकारी फैलाने का केस दर्ज किया है. क्राइम ब्रांच ने बताया कि राजन ने घर पर एक प्रेस कांफ्रेंस की थी, जिसमें उसने खुद को एचसी/पीएचडी मध्य प्रदेश कुपोषण निवारण समिति का पूर्व अध्यक्ष बताया था.
राजन ने वीडियो में कही थी ये बातडॉक्टर राजन ने मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया था. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. राजन ने खुद भी इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करते हुए सीएम शिवराज की जान को खतरा बताया था. आरोप है कि राजन ने सीएम के खिलाफ अपमानजनक, आपत्तिजनक और कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निकालकर भ्रामक जानकारी दी. पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई की है. हालांकि अभी राजन की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस…
क्राइम ब्रांच की जानकारी के अनुसार मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक, आपत्तिजनक और कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निकालकर भ्रामक वक्तव्य जारी किया गया है, जिसका आशय मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व और उनका अपमान करना था. इस पर थाना क्राइम ब्रांच ने डॉ. राजन सिंह के विरुद्ध अपराध क्रमांक 113/2020 धारा 500, 501, 505(2), 188 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.