BJP नेताओं के बाद अब कांग्रेस के पूर्व मंत्री भी हुए Corona पॉजिटिव, चिरायु अस्पताल में इलाज शुरू

सबसे पहले मंत्री अरविंद भदौरिया की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी.
इसके पहले मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) समेत आधे दर्जन नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सीएम चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है.
बता दें कि इसके पहले मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज समेत आधे दर्जन नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है. विगत दिनों राज्यपाल डॉ. लालजी टंडन के दुखद निधन के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने भाजपा के सत्ता व संगठन से जुड़े चार प्रमुख नेता स्व. टंडन के घर लखनऊ गए थे. ये चारों नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत हैं. ये चारो नेता एक-एक करके कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
पहले मंत्री अरविंद भदौरिया की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी
सबसे पहले मंत्री अरविंद भदौरिया की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. बाद में बाकी तीनों नेता पॉजिटिव निकले. प्रदेश सरकार व भाजपा के अनेक मंत्री और नेता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि बाकी मंत्री क्वारेंटाइन हैं. इसके चलते सत्ता व संगठन की गतिविधियां जहां प्रभावित हुई हैं, वहीं उपचुनाव का सामना कर रही भाजपा के चुनावी अभियान पर भी असर पड़ा है. जलसंसधान मंत्री तुलसी सिलावट, उनकी पत्नी और उनके पुत्र को कोरोना संक्रमित होने की वजह से आज अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं , अब कांग्रेस के कुनबे से एक पूर्व मंत्री कोरोना पॉजिटिव आये हैं जिनका इलाज शुरू हो चुका है. वहीं, कोरोना के प्रकोप से आम और खास दोनों ही लोग बच नहीं रहे हैं.