20 दिन में RSS प्रमुख मोहन भागवत का दूसरा भोपाल दौरा, ये है आने का मकसद

मध्यभारत प्रान्त में संघ की ओर से 2,044 स्थानों पर शिविर लगाये गए एवं 15072 स्वयंसेवक सेवा कार्यों में सक्रिय रहे. (फाइल फोटो- ANI)
संघ प्रमुख की ये बैठक ठेंगडी भवन (Thongdi Bhawan) में मध्यभारत व मालवा प्रांत के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ अलग- अलग सत्रों में होगी. इससे पहले मोहन भागवत 20 जुलाई को भोपाल आए थे.
संघ का सेवा कार्य
कोरोना काल के दौरान मध्य भारत प्रांत में संघ, सेवा भारती व समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से व्यापक सेवा कार्य किये गए हैं. कोरोना संक्रमण के समय संघ के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया. मध्यभारत प्रांत में मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में 1173 स्वयंसेवकों ने लोगों का जीवन बचाने के लिये रक्तदान किया. इस दौरान संघ की ओर से डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मी एवं मीडियाकर्मियों की निस्वार्थ सेवा का स्वयंसेवकों ने जगह जगह सम्मान किया. मध्यभारत प्रान्त द्वारा पांच हज़ार से ज्यादा कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया. संघ की ओर से प्रवासी मजदूरों के लिए 69 सेवा कैंप लगाये जिनके जरिये लगभग 22 हजार श्रमिकों तक सहायता पहुंचाई गई. प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन एवं मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई थी. श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए स्वयंसेवकों ने वाहन की भी व्यवस्था की थी.
कहां कितनी सेवा ?मध्यभारत प्रान्त में संघ की ओर से 2,044 स्थानों पर शिविर लगाये गए एवं 15072 स्वयंसेवक सेवा कार्यों में सक्रिय रहे. 1, 97,662 मास्क एवं 44124 सैनिटाइजर का वितरण किया गया. स्वयंसेवकों ने 11 लाख से ज्यादा भोजन के पैकेट एवं 1 लाख 50 हज़ार से ज्यादा सूखे राशन के पेकेट का वितरण किया, जिससे लगभग 13 लाख लोग तक मदद पहुंची.