एक्ट्रेस ओलिविया डी हैविलैंड (Olivia de Havilland) गॉन विद द विंड (Gone With The Wind) की आखिरी जीवित स्टार थीं.
मुंबई. एक दौर में हॉलिवुड इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेस रहीं ओलिविया डी हैविलैंड (Olivia de Havilland) आज दुनिया को अलविदा कह गई हैं. ओलिविया डी हैविलैंड का 104 साल की उम्र में निधन (Olivia de Havilland Passes Away) हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके निधन से जुड़ी जानकारी न्यूयॉर्क की प्रचारक लीजा गोल्बर्ग ने दी है. उनके मुताबिक ओलिविया डी हैविलैंड ने रविवार शाम को पेरिस स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली थी. वो न सिर्फ हॉलीवुड सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस थीं बल्कि ‘गॉन विद द विंड’ (Gone With The Wind) की आखिरी जीवित कलाकार थीं. उनके निधन के बाद फैंस से लेकर सेलेब्रिटीज तक सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त कर रहे हैं.
हॉलिवुड एक्ट्रेस ओलिविया डी हैविलैंड दो बार ऑस्कर पुरस्कार विजेता रह चुकी हैं. ओलिविया ने कई हॉलीवुड फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं. इसके अलावा उनकी खूबसूरती के चर्चे भी एक दौर में जबरदस्त थे. उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स के लिए मॉडलिंग भी की है. ओलिविया जोन फोंटेन की बहन थीं, जोन भी ऑस्कर पुरस्कार विजेता रह चुके हैं. ओलिविया को 1939 में आई फिल्म ‘गॉन विद द विंड’ से जबरदस्त सफलता मिली थी. बताया जाता है कि वो इस फिल्म की कास्ट की आखिरी जीवित कलाकार थीं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उनकी मृत्यु नेचुरल कॉज से हुई है.
सिर्फ ऑन स्क्रीन ही नहीं ओलिविया ऑफ स्क्रीन भी अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाती थीं. वो 1940 के दशक में हॉलीवुड इंडस्ट्री में अनुबंध व्यवस्था के खिलाफ खड़ी नजर आई थीं. उनका हॉलीवुड करियर 6 दशकों तक चला, इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं और तरह-तरह के किरदार निभाकर फैंस के दिलों में अलग जगह बना ली.
बात करें पर्सनल लाइफ की तो ओलिविया जापान से थीं, उनका जन्म 1 जुलाई 1916 में तोक्यो में ब्रिटिश पेटेंट अटॉर्नी के यहां हुआ था. 3 साल की उम्र में ओलिविया के माता-पिता अलग हो गए थे, जिसके बाद वो अपनी मां औ बहन के साथ कैलिफोर्निया आ गई थीं. ओलविया ने अपने जीवन में दो बाद शादी की थी लेकिन उनकी दोनों ही शादियां नहीं चल सकीं.