सुशान्त सिंह राजपूत मौत मामले में जांच के लिए बिहार से आए IPS विनय तिवारी को जबरदस्ती BMC ने क्वारन्टीन किया

IPS officer Vinay Tiwary being quarantined forcefully by BMC officials in Mumbai
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच का नेतृत्व करने के लिए बिहार से मुंबई पहुंचे आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुंबई में बीएमसी अधिकारियों द्वारा जबरदस्ती क्वारन्टीन कर दिया गया है। बिहार पुलिस पहले ही मुबंई पुलिस पर इस मामले में उनकी मदद नही करने का आरोप लगा चुकी है। जिसके बाद बिहार पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए मुंबई में बिहार पुलिस को टीम को लीड करने के लिए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को भेजा है।
दरअसल नियम के मुताबिक कोई व्यक्ति अगर 5 दिन दिन से ज्यादा के लिए किसी अन्य राज्य से आता है फ्लाइट से तो मुंबई में उसे कॉरेन्टीन होना पड़ता है। इसी लाइन पर बीएमसी ने कॉरेन्टीन का ठप्पा उनके हाथ पर मारा है। बिहार पुलिस एससोसिएसन के अध्यक्ष ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा है कि आईपीएस ऑफिसर को पहले आईपीएस हॉस्टल में रूकने की जगह नहीं दी गई। ऐसे में जब खुद उन्होंने अपनी व्यवस्था की तो उनसे उनका ठिकाना पूछा गया। पता मिलते ही बीएमसी ने विनय तिवारी को कोरोना के डर से कॉरेन्टीन कर दिया है।
IPS officer Vinay Tiwary being quarantined forcefully by BMC officials in Mumbai
बिहार पुलिस एससोसिएसन के अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी को BMC ने जबरन क्वारंटाईन किया है। कानून के साथ वर्दी पर प्रतिबंध उचित नही। देश की वर्दी एक है जो कानून की रक्षा जनता की सुरक्षा और न्याय का प्रतीक है।