रिपोर्ट में खुलासा, इस वजह से पुरुषों को अधिक शिकार बनाता है Corona

प्रतीकात्मक तस्वीर.
स्टडी के दौरान 4 कोरोना मरीजों (Corona Patients) के जिस जिन में खामी मिली, वह एक्स क्रोमोसोम पर पाए जाते हैं. पुरुषों में एक्स क्रोमोसोम की एक कॉपी होती है, जबकि महिलाओं में दो.
जब कोरोना मरीजों और उनके परिवार के लोगों का जेनेटिक विश्लेषण किया गया तो उसमें कुछ खामियां मिलीं. इन खामियों की वजह से इनके शरीर में सेल्स इंटरफेरन्स नाम के अणु बना रहे थे. ये अणु व्यक्ति के इम्यून सिस्टम पर बुरा असर डालते हैं जिससे शरीर कोरोना से अच्छी तरह से नहीं लड़ पाता. हालांकि, रिसर्चर्स का कहना है कि यह जेनेटिक समस्या काफी रेयर होती है, इसलिए कोरोना के तमाम गंभीर मामलों से इनका कनेक्शन होना मुश्किल है. लेकिन स्टडी के परिणाम ऐसे संकेत देते हैं कि अन्य लोगों में दूसरी प्रकार की जेनेटिक समस्या मौजूद हो सकती है जिसकी वजह से वे कोरोना से अधिक बीमार पड़ रहे हैं. मेडिकल जर्नल JAMA में स्टडी की शुरुआती रिपोर्ट प्रकाशित की गई है.
ये भी पढ़ें: ‘Black List’से गायब आतंकी संगठनों के पाकिस्तानी चीफ, रिपोर्ट में खुलासा
पुरुषों में एक्स क्रोमोसोम की एक कॉपी होती हैस्टडी के दौरान 4 कोरोना मरीजों के जिस जिन में खामी मिली, वह एक्स क्रोमोसोम पर पाए जाते हैं. पुरुषों में एक्स क्रोमोसोम की एक कॉपी होती है, जबकि महिलाओं में दो. अगर महिलाओं के एक एक्स क्रोमोसोम में कोई खामी होती है तो दूसरे एक्स क्रोमोसोम में वह ठीक हो सकती है. सामान्य जीन की दो कॉपी मौजूद होने की वजह से महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले लाभ मिल सकता है.