मशहूर शायर राहत इंदौरी में मिला कोरोना का संक्रमण, बोले- दुआ कीजिए..

Corona virus, कोरोना वायरस, Madhya Pradesh News, Indore, मध्य प्रदेश न्यूज, इंदौर, कोरोना वायरस, हॉट स्पॉट, Hot Spot, Death, मौत, Rahat Indori, राहत इंदौरी
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद अस्पताल में इलाज के लिए डॉ. राहत इंदौरी भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने पहले मामले की पुष्टि की. इसके बाद खुद राहत इंदौरी ने भी अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कोरोना संक्रमण की पुष्टि की. इंदौर के कोविड स्पेशल अस्पताल अरबिंदो में उन्हें भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सतलज ने कहा कि अभी खतरे की कोई बात नहीं है, राहत इंदौरी स्वस्थ हैं.
कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँदुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँएक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) August 11, 2020
70 साल के हैं इंदौरी
बता दें कि राहत इंदौरी मशहूर शायर होने के साथ ही अच्छे लिरिक्स राइटर भी हैं. उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी कई मशहूर गाने लिखे हैं. डॉ. राहत की उम्र 70 साल है. वे सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए भी जाने जाते हैं. उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया है.