बड़ी खबर- TikTok के अमेरिकी कारोबार को खरीद सकती है Microsoft, सोमवार को हो सकता है ऐलान

चीनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक को भारत में बैन कर दिया गया है.
दुनिया की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Mircrosoft) टिक टॉक (TikTok) के अमेरिकी ऑपरेशंस को खरीद सकती है. इसको लेकर बातचीत आखिरी दौर में है.
Microsoft कर सकती है TikTok का अधिग्रहण- अमेरिकी न्यूजपेपर वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर में बताया गया है कि भारतीय मूल के अमेरिकी सत्य नडेला की अगुवाई वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट टिक-टॉक के अमेरिकी काम-काज को अधिगृहित करने की बातचीत में काफी आगे बढ़ चुकी है. यह सौदा अरबों डॉलर का हो सकता है.
सोमवार को हो सकता है डील का ऐलान- अखबार ने खबर दी कि मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक सोमवार तक एक सौदा पूरा हो सकता है और इस बातचीत में माइक्रोसॉफ्ट, बाइटडांस और व्हाइट हाउस के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं. बातचीत में बदलाव संभव है और सौदा नहीं भी हो सकता है. चीन की बाइटडांस टिकटॉक की मूल कंपनी है.
आपको बता दें कि भारत के बाद अब अमेरिका में किसी भी समय चीनी ऐप टिक टॉक (Tik Tok) पर प्रतिबंध लग सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) चीनी ऐप टिक टॉक को बैन करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए वह कई सारे विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं. कोरोना (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के बाद से ही ट्रंप चीन से बेहद नाराज़ है.