निलेश की मौत का कारण भाजपा नेता देखिए पूरी खबर
फोटोग्राफर ने जहर खाकर की आत्महत्या

ब्याज घोरो की धमकी से परेशान होकर एक फोटोग्राफर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली अभिषेक नगर में रहने वाला निलेश शेल्के ने कर्ज के बोझ तले दबने से जहर खाकर आत्महत्या कर ली पुलिस को उसकी एक्टिवा डिक्की में से एक सुसाइड नोट मिला है
जिसमें भाजपा नेता सहित कुछ और ब्याज खोरो का नाम सामने आया है सुसाइड नोट में भाजपा नेता दिग्विजय सिंह चौहान रणवीर कक्कड़ एवं अतुल के नाम सामने सुसाइड नोट में लिखा है कि इन लोगों द्वारा उसे पैसे की मांग के लिए आए दिन धमकाया जाता था मारपीट की जाती थी जिसके परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली निलेश ने इनसे करीब ₹200000 ब्याज पर लिए थे जिसके एवज में वह दो लाख से ज्यादा इन्हें रुपए दे चुका था उसके बावजूद निलेश पर दिग्विजय सिंह द्वारा उस पर दबाव बनाया जाता था धमकी दी जाती थी भाजपा नेता दिग्विजय सिंह द्वारा निलेश से 20 से 30 परसेंट ब्याज वसूला जाता था