.
अपनी करतूतों के लिए बदनाम नागझिरी थाने के पुलिसकर्मियों का एक और कारनामा सामने आया है। नर भेड़ बिक्री के एक मामले में खरीददार को ही पुलिस ने आरोपी बना दिया। इसके लिए पुलिस ने फर्जी शिकायतकर्ता तक खड़ा कर दिया है। पुलिस इस मामले में 50 हजार रुपए का लेन-देन करने पर तुली थी, यह राशि नहीं मिली तो केस बना दिया।
वाइस ओवर
नरवर के कासमपुरा के अलीहुसैन के बेटे सद्दाम ने बताया कि पिता अली हुसैन ने माधौपुर के गड़रिए राजू से एक नर भेड़ खरीदा था। इसे लेकर वह शनिवार रात 9 बजे घर लौट रहे थे। नागझिरी क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। पूछताछ की और भेड़ चोरी की बताते हुए थाने ले आए। यहां एएसआई सलीम खान और आरक्षक प्रवीण चौहान ने चोरी का बताते हुए 50 हजार रुपए की मांग की। पिता ने जिससे खरीदा था, उस राजू को भी बुलवाया लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने। रुपए नहीं देने पर पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया।
इधर नागझिरी पुलिस ने बताया कि फरियादी मोती पिता शेखा निवासी शिप्रा विहार की शिकायत पर अली हुसैन और परमानंद को भेड़ चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।