धमाकेदार ऑफर! सस्ती है Realme की 32 इंच की Smart HD TV, शुरू हुई फ्लैश सेल

Realme Smart TV आज सेल में मिल रही है.
रियलमी की 32 इंच की Smart TV HD क्वालिटी की है, जबकि 43 इंच का वेरिएंट FHD के साथ आती है. आइए जानते हैं आज कितनी सस्ती मिल रही है ये TV..
रियलमी की 32 इंच की Smart TV HD क्वालिटी की है, जबकि 43 इंच का वेरिएंट FHD के साथ आती है. Realme Smart TV में 8.7 mm जितना पतला बेजेल दिया गया है और इसमें 24 वॉट आउटपुट का क्वॉडकोर स्पीकर भी मौजूद है जोकि Dolby Audio को सपोर्ट करता है. इन स्मार्ट टीवी में 1 GB रैम के साथ MediaTek प्रोसेसर और 8 GB का स्टोरेज है.
TV में मिलेंगे 7 Modes
दोनों स्मार्ट टीवी क्रोम बूस्ट पिक्चर इंजन टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेंगे. इनमें 7 डिस्प्ले मोड्स होंगे और 400 यूनिट्स तक का पीक ब्राइटनेस मिलेगा. खास बात है कि रियलमी के इन स्मार्ट टीवी पर HDR 10 कंटेंट को भी देख सकेंगे.

फ्लिपकार्ट पर कई ऑफर दिया जा रहा है.
रियलमी स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी सॉफ्टवेयर पर चलेगा, जिसमें वॉइस और Netflix, अमेज़न प्राइम वीडियो और गूगल असिस्टेंट के लिए Hot Keys भी है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 3 HDMI, 2 USB और एक LAN, डिजिटल ऑडियो आउट और Bluetooth 5.0 मिलेगा.
पा सकते हैं इतने का डिस्काउंट
Realme Smart TV सेग्मेंट में 32 इंच की स्मार्ट टीवी की कीमत 12,999 रुपये है. जबकि, 43 इंच की टीवी की कीमत 21,999 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक टीवी खरीदने के लिए ग्राहकों को पहली ट्रांसैक्शन पर रूपे के ज़रिए 30 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही टीवी पर रूपे डेबिट कार्ड के ज़रिए का 75 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं.