दीपिका पादुकोण के JNU विजिट को ट्रोल्स ने बताया पब्लिसिटी स्टंट, ट्रेंड कर रहा #boycottchhapaak

छपाक की रिलीज के बीच दीपिका पादुकोण का JNU जाने का कदम कईयों को साहसिक लगा है तो कई लोगों ने इसे चीप पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है.
दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म छपाक की रिलीज से कुछ दिन पहले बड़ा दांव खेला है. मंगलवार को दीपिका JNU छात्रों के समर्थन में उतरीं. एक्ट्रेस JNU कैंपस में 10 मिनट तक छात्रों के प्रोटेस्ट का हिस्सा बनीं. छपाक की रिलीज के चंद दिन पहले दीपिका का ये कदम कईयों को साहसिक लगा है तो कई लोगों ने इसे चीप पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है.
दीपिका के JNU जाने पर लोगों ने दिए क्या-क्या रिएक्शन
दीपिका के JNU कैंपस में जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. दीपिका को ट्रोल भी किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि दीपिका पादुकोण देश के टुकड़े-टुकड़े करने वाले गैंग के साथ खड़ी हुई हैं. दूसरी तरफ, दीपिका पादुकोण के समर्थकों की भी कमी नहीं है. जानते हैं दीपिका की JNU विजिट पर लोग क्या-क्या कह रहे हैं?