ड्रैगन का आरोप, अमेरिका कर रहा चीन के छात्रों और शोधकर्ताओं का उत्पीड़न

कॉन्सेप्ट इमेज.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि कुछ समय से अमेरिका (America) चीनी छात्रों और शोधकर्ताओं पर नजर रख रहा है, उनका उत्पीड़न कर रहा है और जानबूझकर उन्हें हिरासत में ले रहा है.
वांग ने कहा, ‘कुछ समय से अमेरिका चीनी छात्रों और शोधकर्ताओं पर नजर रख रहा है, उनका उत्पीड़न कर रहा है और जानबूझकर उन्हें हिरासत में ले रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी की कार्रवाई चीनी नागरिकों के वैध अधिकारों और हितों का गंभीर उल्लंघन है और इससे चीन और अमेरिका के बीच सामान्य संस्कृति और कर्मियों के आदान-प्रदान का कार्यक्रम गंभीर रूप से बाधित हुआ है.’
ये भी पढ़ें: जूनियर ट्रंप को भारतीयों पर है भरोसा, कहा-दोबारा जीत सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप
23 जुलाई को किया था गिरफ्तारजमानत से इंकार करते हुए अमेरिका के मजिस्ट्रेट न्यायाधीश देबोरा बर्न्स ने कहा कि टांग (37) को अगर रिहा किया जाता है तो वह देश छोड़ देगी. टांग को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह बिना जमानत के गिरफ्तार है. उसने अस्थमा के इलाज के लिए सैन फ्रांसिस्को स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास को छोड़ दिया था.