ट्रंप को कोरोना पर सलाह देते हैं ये डॉक्टर, अब उनके परिवार को मिल रही है मौत की धमकी

डॉक्टर फाउची अमेरिका की नैशनल इंस्टिट्यूड ऑफ एलर्जी ऐंड इन्फेक्शस डिजीज के 3 दशकों से प्रमुख हैं. (फोटो- AP)
डॉक्टर फाउची (Dr. Anthony Fauci ) अमेरिका की नैशनल इंस्टिट्यूड ऑफ एलर्जी ऐंड इन्फेक्शस डिजीज के 3 दशकों से प्रमुख हैं. वे अमेरिका के छह राष्ट्रपतियों के साथ काम कर चुके हैं.
क्यों मिल रही है धमकी?
व्हाइट हाउस के एडवाइज़र के तौर पर काम करने वाले डॉक्टर फाउची ने कहा कि कई लोग कोरोना पर उनकी सलाह से खुश नहीं है. ऐसे लोग उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. सीएनसीएन के डॉक्टर संजय गुप्ता के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. इस संकट की घड़ी में लोग सलाह मानने के लिए तैयार नहीं हैं. ये बड़ा अजीब है कि लोग मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मेरी बेटी को परेशान कर रहे हैं.’
अप्रैल में मिली सुरक्षाबता दें कि इस साल अप्रैल से ही डॉक्टर फाउची और उनके परिवार को सुरक्षा दी गई है. अमेरिका में कई लोग मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अलग-अलग बातें कर रहे हैं. वहां के कई लोग इसके खिलाफ हैं. डॉक्टर फाउची ने कहा, ‘ये बड़ा अजीब है कि इस देश में लोग विज्ञान के खिलाफ बातें कर रहे हैं.
सबसे अनुभवी डॉक्टर
डॉक्टर फाउची अमेरिका की नैशनल इंस्टिट्यूड ऑफ एलर्जी ऐंड इन्फेक्शस डिजीज के 3 दशकों से प्रमुख हैं. वे अमेरिका के छह राष्ट्रपतियों के साथ काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं उन्हें दुनिया में वायरस का सबसे बड़ा डॉक्टर माना जाता है. अमेरिका में जब भी कोई महामारी आई है डॉक्टर फाउची हर बार देश को संटक से उबारने में कामयाब रहे हैं.