जब प्रेस काफ्रेंस के बीच से ट्रंप को ले गया बंदूकधारी शख्स, व्हाइट हाउस के बाहर चली गोली

व्हाइट हाउस के बाहर हुई फायरिंग
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की प्रेस कांफ्रेंस में तब अफरा-तफरी मच गयी जब बदूकों से लैस एक शख्स दौड़ता हुआ आया और ट्रंप को अपने साथ ले गया. ये शख्स दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस का एजेंट (Secret service agent)( था. ट्रंप व्हाइट हाउस (White House) के लॉन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे
व्हाइट हाउस ने बताया है कि सोमवार को राष्ट्रपति भवन के बाहर एक बंदूकधारी शख्स ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं थीं जिसके बाद उसे मार गिराया गया. सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इस दौरान ट्रंप को प्रेस कांफ्रेंस के बीच से ले जाना पड़ा था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सपष्ट नज़र आ रहा है कि सीक्रेट सर्विस एजेंट ने तुरंत ट्रंप से अन्दर जाने को कहा जिससे वहां मौजूद बाकी लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि करीब 10 मिनट बाद ट्रंप वापस आए और उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है.
#UPDATE The president was abruptly ushered out of the press event and black-clad secret service agents with automatic rifles rushed across the lawn north of the White House https://t.co/EvTbB0wBnX
— AFP news agency (@AFP) August 10, 2020
ट्रंप ने कहा- मुझे सीक्रेट सर्विस पर पूरा भरोसा
ट्रंप ने लौटकर बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने व्हाइट हाउस के बाहर किसी बंदूकधारी शख्स को मार गिराया है इसलिए ही ऐसा किया गया था. उन्होंने बताया कि अभी तक ये नहीं पता चला है कि बंदूकधारी शख्स व्हाइट हाउस में किस इरादे से घुसने की कोशिश कर रहा था. ट्रंप ने कहा कि हो सकता है इस पूरी घटना का मुझसे कुछ लेना-देना भी न हो लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ऐसा करना पड़ता है. अगर सुरक्षा में कोई चूक भी हुई है तो वो मुझसे काफी दूर रहते ही सुधार ली गयी थी. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के बाहर सोमवार को इस घटना के बाद सुरक्षा के भारी इंतजाम देखे गए.
व्हाइट हाउस की तरफ जाने वाली हर सड़क को बंद कर दिया गया था और हर एक गाड़ी की तलाशी ली जा रही थी. प्रत्यदर्शियों के मुताबिक उन्होंने फायरिंग की आवाज अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह 10 बजे के आस-पास सुनी थी. इसके बाद AR-15 रायफल्स के लैस एक सुरक्षा टीम आई और उन्होंने गोलियां चला रहे शख्स को ढेर कर दिया. ये शख्स गोलियां क्यों चला रहा था ये स्पष्ट नहीं है.