चरक भवन: आउटसोर्स कंपनी पर 25 हजार रुपए जुर्माना, ठेका निरस्त होगा

Ujjain News – चरक अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर आउटसोर्स कंपनी यश गोविंद मार्केटिंग पर 25 हजार का जुर्माना किया है।.
चरक अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर आउटसोर्स कंपनी यश गोविंद मार्केटिंग पर 25 हजार का जुर्माना किया है। जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा यह राशि कंपनी के बिल में से काटी जाएगी। कलेक्टर शशांक मिश्र के आदेश पर सिविल सर्जन डॉ. आरपी परमार ने यह कार्रवाई की है। साथ ही कंपनी को चेताया है कि सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो ठेका निरस्ती की कार्रवाई की जाएगी। ठेका कंपनी अस्पताल बिल्डिंग में तो साफ-सफाई करवाती है लेकिन शौचालयों और अस्पताल के आसपास ध्यान नहीं दिया जाता है। अस्पताल परिसर में गंदगी फैली रहती है। ठीक से कार्य नहीं कर पाने के बावजूद ठेका कंपनी का ठेका समाप्त कर नया ठेका नहीं किया जा रहा है। भोपाल स्तर से यह ठेका होना है। कलेक्टर शशांक मिश्र ने सोमवार रात में चरक अस्पताल का निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने अस्पताल में पर्याप्त साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के आदेश दिए थे। उसके बाद मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. परमार चरक अस्पताल पहुंचे और सफाई व्यवस्था देखी। डॉ. परमार ने बताया चरक अस्पताल में हाउसकिपिंग का कार्य देख रही कंपनी पर 25 हजार का जुर्माना किया है। आगे भी सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कंपनी के डायरेक्टर संजय अग्रवाल को चेतावनी दी है।