देश
गाजियाबाद-दिल्ली मेरठ रोड पर बड़ा हादसा होने से टला, गैस लीक से 2 घंटे बंद रहा ट्रैफिक

Gas Leak in Ghaziabad Delhi Meerut highway । Representative image
नई दिल्ली। आज शनिवार को गाजियाबाद-दिल्ली मेरठ रोड पर गैस लीकेज से इलाके में हड़कंप मच गया। राजनगर एक्सटेंशन फ्लाई ओवर के पास गैस लीक होने की खबर सामने आने के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को बंद कर दिया। गैस लीकेज की वजह से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने गैस लीकेज को बंद किया। गैस लीकेज बंद होने के बाद ट्रैफिक को सुचारू रूप से फिर से शुरू किया गया। गैस लीक की घटना से करीब दो घंटे तक ट्रैफिक बंद रहा।
पुलिस के मुताबिक CNG पाइप लाइन में लीकेज हुआ था। लीकेज की वजह से पाइप लाइन फट गई थी, जिसकी वजह से गैस काफी ज्यादा मात्रा में निकलने लगी थी। फिलहाल सब कंट्रोल कर लिया गया है।