ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा

Car accident in Greater Noida eastern peripheral expressway 2 dead
नोएडा। ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार (3 अगस्त) को कार और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग राखी बांध कर अपने घर लौट रहे थे। मृतक बोड़ाकी, दादरी गौतमबुद्धनगर के बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर गाजियाबाद की तरफ से ग्राम बोड़ाकी, दादरी गौतमबुद्धनगर जा रही एक टाटा टियागो कार (यूपी 14 डीएस 1012) ट्रक से टक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जिसमें कार सवार शशि पत्नी अजीत (उम्र 36 वर्ष) व भूमि पुत्री अजीत (14 वर्ष) निवासी गांव बोड़ाकी दादरी गौतमबुद्धनगर की मौके पर मृत्यु हो गई तथा हिमांशु पुत्र अजीत (16 वर्ष) निवासी ग्राम बोड़ाकी व मोहित (4) पुत्र सम्रत (22 वर्ष) निवासी ग्राम अगरोल थाना लोनी, गाजियाबाद घायल हुए है। घायलों को कैलाश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।