अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले-अगर बाइडेन जीते तो अमेरिका हो जाएगा दिवालिया, हंसेगी दुनिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
US President Election 2020: अमेरिका में नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अपने कंपीटीटर जो बाइडेन (Joe Biden) के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अक्सर कुछ ना कुछ बयानबाजी करते रहते हैं. इस बार उन्होंने कहा कि बाइडेन की जीत से अमेरिका का दिवालिया निकल जाएगा और वह दुनिया में हंसी का पात्र बन सकता है.
ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘अगर जो बाइडेन कभी राष्ट्रपति बनते हैं तो पूरी दुनिया हंसेगी और अमेरिका का पूरा फायदा उठाएगी. हमारा देश दिवालिया हो सकता है.’ ट्रंप ने ट्वीट के साथ फॉक्स न्यूज का वीडियो भी साझा किया जिसमें न्यूज एंकर बाइडेन की प्रशंसा करने पर भारतीय अमेरिकी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल की निंदा कर रही है. प्रस्तोता ने जयपाल को समाजवादी और कट्टर करार दिया. राष्ट्रपति ने आरोप लगाया, ‘स्लीपी जो ने चीन और यूरोप यात्रा पर रोक लगाने का विरोध किया. आप यह जानते हैं. उन्होंने चीन पर यात्रा प्रतिबंध का विरोध किया जो मैंने बहुत पहले ही लगा दिया था और यूरोप पर यात्रा प्रतिबंध का विरोध किया था जिस पर काफी पहले मैंने रोक लगा दी थी. अगर मैं उनकी सलाह मानता तो लाखों और लोगों की मौत हो सकती थी. यह मैं कई लोगों के हवाले से कह रहा हूं.’
ये भी पढ़ें: Good News: कोरोना के ईलाज में एक और बड़ी कामयाबी, अब मरीजों को जल्द मिलेगा उपचार
महामारी की घुसपैठट्रंप ने आरोप लगाया कि बाइडेन अमेरिका की सीमाओं को खुला रखकर अमेरिकी समुदायों में महामारी की घुसपैठ कराना चाहते हैं. उन्होंने ने आरोप लगाया कि बाइडेन दंगाइयों, लुटेरो और लाखों अवैध प्रवासियों को हमारे देश में खुला घूमने देंगे, वह चाहते हैं कि संघीय सरकार कानून पालन करने नया कानून कराना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा, ‘वह चाहते हैं कि अमेरिका का राष्ट्रपति आदेश पारित करे कि अमेरिका की 30 करोड़ जनता कम से कम तीन महीने के लिए मास्क पहने. वह मानते हैं कि राजनीति के लिए यह ठीक है. अलग-अलग राज्य मौसम और कोरोना वायरस की समस्या के संदर्भ में अलग-अलग हैं.’