अमेरिका: 15 साल बाद फिर से खुला बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति की हत्या से संबंधित मामला

बांग्लादेश के ‘राष्ट्रपिता’ बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान (फाइल फोटो)
बांग्लादेश (Bangladesh) के पहले राष्ट्रपति और बाद में प्रधानमंत्री रहे शेख मुजीबुर रहमान की 15 अगस्त 1975 को हत्या कर दी गई थी. रहमान के परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर दी गई थी लेकिन उनकी बेटियां- शेख हसीना और शेख रेहाना विदेश में होने के कारण बच गई थीं.
गत सप्ताह ढाका ट्रिब्यून में अमेरिकी समाचार पोर्टल पॉलिटिको के हवाले से दी गई खबर के अनुसार अमेरिका के महान्यायवादी विलियम बार्र ने चौधरी को राजनीतिक शरण देने के मामले को फिर से खोला. बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और बाद में प्रधानमंत्री रहे शेख मुजीबुर रहमान की 15 अगस्त 1975 को हत्या कर दी गई थी. रहमान के परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर दी गई थी लेकिन उनकी बेटियां- शेख हसीना और शेख रेहाना विदेश में होने के कारण बच गई थीं. इस हत्याकांड के 23 साल बाद, बांग्लादेश सेना के पूर्व अधिकारी चौधरी और अन्य भगोड़े दोषियों को उच्च न्यायालय ने 1998 में मौत की सजा सुनाई थी. उच्चतम न्यायालय ने 2009 में निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखा.
ये भी पढ़ें: दो बार ऑस्कर विनर रहीं ओलिविया डी हैविलैंड का 104 की उम्र में निधन
लगभग 15 साल से मामला बंद थारहमान की हत्या के बाद बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की सरकारों ने चौधरी का पुनर्वास कराया. राजनयिक के तौर पर विदेश में चौधरी की नियुक्ति भी की गई. डेली स्टार की खबर के मुताबिक चौधरी, परिवार सहित 1996 में ब्राजील से अमेरिका भाग गया और बाद में उसने राजनीतिक शरण मिल गई. शुक्रवार को पॉलिटिको में प्रकाशित खबर के अनुसार, बार्र ने ‘चुपके से’ उस मामले को खोल दिया जो ‘चार दशक से दो महाद्वीपों में चल रहा है.’ खबर के अनुसार, ‘लगभग 15 साल से मामला बंद था. लेकिन बार्र ने अब इसे दोबारा खोला है.’ बार्र द्वारा उठाए गए कदम से राशिद को मिली शरण समाप्त हो सकती है और उसे बांग्लादेश प्रत्यर्पित किया जा सकता है.