अमेरिका ने दी चेतावनी, चीन और ईरान की दोस्ती से मिडिल ईस्ट देशों को है खतरा

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी और शी जिनपिंग (फाइल फोटो)
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि ईरान (Iran) अब भी आतंकियों को पनाह देने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश है. ऐसे में चीन (China) के जरिए वहां पैसे और हथियार पहुंचने पर इस क्षेत्र में अशांति बढ़ने की आशंका है.
दरअसल, कुछ दिन पहले ईरान और चीन के बीचअगले 25 साल के लिए एक बिजनेस डील होने की बात सामने आई थी. इसके तहत ईरान चीन को सस्ती कीमत पर कच्चा तेल देगा. वहीं, चीन ईरान के प्रोजेक्ट्स में बड़े पैमाने पर पैसे लगाएगा. इसमें दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास करने, हथियार तैयार करने और खुफिया जानकारी एक दूसरे को देने जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं. यही ईरान ने अमेरिका के साथ हुए समझौते से जुड़ी पाबंदियों को नजरअंदाज करते हुए यह डील किया. यही वजह है कि अमेरिका को इससे दिक्कत है.
ये भी पढ़ें: नहीं मान रहे पीएम ओली, कहा- नेपाल में ही है अयोध्या, मेरे पास हैं सबूत, इसी को करें प्रमोट
अमेरिका और चीन के बीच तनावउधर दूसरी तरफ, अमेरिका और चीन के बीच महामारी शुरू होने के बाद से ही तनाव जारी है. अमेरिका ने चीन पर जानबूझकर दुनिया में कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया. दोनों देशों ने एक दूसरे के कई डिप्लोमैट के वीजा भी रद्द किए हैं. बीते हफ्ते अमेरिका ने चीन के दो कॉन्स्यूलेट बंद करने का आदेश जारी किया था. इसके बाद चीन ने भी चेंग्दू स्थित अमेरिकी दूतावास को बंद करा दिया था. वहीं, अमेरिका ने चीन एप्प टिकटॉक को भी अपने देश में बैन कर दिया है.